जैसलमेर । आईएएस टीना डाबी मेटरनिटी लीव पर चली गईं हैं। वे मां बनने वाली हैं, कुछ महीने के बाद उनके घर में बच्चे की किलकरी गूंजेगी। टीना डाबी के मेटरनिटी लीव पर जाने के कारण आईएएस आशीष गुप्ता को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है। आशीष गुप्ता जल्द ही कार्यभार संभालेंगे। आशीष गुप्ता 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं, अभी वह जयपुर में कार्यरत हैं।
बतादें कि आईएएस डीन डाबी ने हाल ही में सरकार को पत्र लिखकर मेटरनिटी लीव मांगी थी। जिसके बाद उनके गर्भवती होने की बात सामने आई थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि टीना के छुट्टी पर जाने के कारण जैसलमेर को नया कलेक्टर मिल सकता है। गुरुवार रात को सरकार की ओर से 39 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। इसमें आशीष गुप्ता को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है।